एआईएमआईएम (AIMIM) ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर

एआईएमआईएम (AIMIM) ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर

इटारसी। एआईएमआईएम (AIMIM) की इटारसी इकाई की तरफ  ईद और  रक्षा बंधन के अवसर पर शहर में विभिन स्थानों के साथ ही जयस्तंभ चौक (Jaysthambh Chowk) पर  5000 मास्क एवं  500 बोतल सैनीटाइजर वितरित किये।इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष रूबेज़ पठान (Rubez Pathan), इटारसी नगर अध्यक्ष मो.हफ़ीज़ खान (Moh. Hafiz Khan), इटारसी नगर उपाध्यक्ष जावेद खान (Javed Khna), इटारसी नगर सचिव अफसर सिद्दीकी, जुनैद मिर्ज़ा, समीर खान, शंकर लाल उइके, कान्हा सोनी, प्रशांत माहुरकर, राजा भाई, रिम्पू तोमर, अजय ठाकुर, शराफत कुरैशी, राशिद खान, शहबाज खान उपस्थित रहे। संभागीय अध्यक्ष रुबेज पठान ने नगर और जि़ले में एआईएमआईएम के लोगों से चर्चा की और आगामी नियुक्तियों की बात की गई। नगर उपाध्यक्ष जावेद खान अभी तक कांग्रेस में अल्पसंख्यक मोर्चे के जि़ला महामंत्री थे, वे कांग्रेस छोड़ एआईएमआईएम की सदस्यता ले चुके हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!