इटारसी। कक्षा आठवी और पांचवी के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। परिणाम घोषित होने पर एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का रिजल्द शतप्रतिशत रहा है। शाला के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए हैं जबकि पांच बच्चों के अंक 80 प्रतिशत से अधिक हैं।
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के कक्षा पांचवी की रेवा मेहरा ने 87.75 प्रतिशत, दक्ष सराठे ने 87 प्रतिशत, सृष्टि वर्मा 81.75 प्रतिशत, आरोही रैकवार 80.55 और रोहित सबरे 80.75 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। शेष सभी बच्चों के परिणाम भी 60 प्रतिशत से ऊपर ही रहे हैं। शाला के संचालक दीपक दुगाया और स्कूल हेड मंजू ठाकुर सहित शाला परिवार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रषित की हैं।