एक्टिवा से सात पेटी देसी मदिरा जब्त

इटारसी। शुक्रवार की शाम को करीब पांच बजे मुखबिर की सूचना पर आबकारी अधिकारी राजेश साहू की टीम ने पोर्टरखोली क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी रवि को एक्टिवा स्कूटी सहित देसी मदिरा के पाव बरामद किये हैं। इनकी कीमती करीब 41 हजार रुपए बतायी गयी है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन में कार्य कर रही आबकारी विभाग इटारसी की टीम ने निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के बाद पोर्टरखोली के सुनसान पड़े क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे खड़े हुए आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। टीम में केके चौरे, राजेश गौर ने धर दबोचा। टीम ने आरोपी रवि नामदेव पिता रिखीराम नामदेव निवासी ईदगाह मोहल्ला इटारसी को सिल्वर कली की स्कूटी से परिवहन करते हुए सात पेटी में भरे 350 पाव देसी मंदिर जब्त की। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में आबकारी अधिकारी राजेश साहू ने बताया कि आरोपी के बारे में पिछले दो-तीन दिनों से सूचना मिल रही थी, पर वह चमका देकर फरार हो जाता था। आज उसे पकड़ लिया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!