एक दिवसीय वर्कशॉप का हुआ आयोजन

एक दिवसीय वर्कशॉप का हुआ आयोजन

इटारसी। औद्योगिक प्रेरक अभियान विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन न्यू मेकलसुता आईटीआई किया गया जिसमें इण्डो जर्मन टूल रूम इंदौर से अभियंता कुलदीप परिहार द्वारा संस्था के छात्रों को जानकारी दी गयी। जिसमें वर्तमान उद्योग में क्या आवश्यकता है।आईटीआई कोर्स करने के बाद कौन-कौन से एडवास कोर्स है जो करना चाहिये जिनसे रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें। टूल रूम में प्रशिक्षण के साथ स्वयं की उत्पादन यूनिट के माध्यम से प्रशिक्षणधीयों को प्रशिक्षण दिया जाता है यह टूल रूम भारत सरकार का उपक्रम है। इस टूल रूम में 1 दिवसीय वर्कशॉप से लेकर 4 वर्ष AICTE/NCVT/NSQF तक का एपरूवड़ कोर्स जो कि रोजगार आधारित है करवाये जाते हैं।
ट्रेड इलेक्ट्रीशिन वाले छात्रों के लिए औद्योगिक मेंटेनेस कोर्स का 1 माह विषेश प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही इलेक्ट्रीशियन आटो केट डाइग्राम का 4 सप्ताह का कोर्स करवाया जाता है जिसमें इलेक्ट्रीक सर्किट डिजाइन व साफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्लांट की सर्किट ले आउट बनाना सिखाया जाता है, जिसमें कम्पनी में नौकरी के अलावा स्वयं का व्यावसाय भी किया जा सकता है, आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर संस्थान के संचालक आरएस चौरे, प्राचार्य टीसी पटेल, कुंदन बामालिया, हेमंत भैसारे, अमित पटेल, अभिषेक मोरैया, शीतल शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!