एक मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
इटारसी। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। अब एक मई से 16 जून तक सभी शासकीय और निजी स्कूलों में बच्चों को और एक से 9 जून तक शिक्षकों को अवकाश मिलेगा।
डीईओ अनिल वैद्य ने बताया कि उक्त अवकाश के अलावा 7 से 10 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश, 25 से 30 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश और 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश मिलेगा। उन्होंने बताया कि 10 जून को शिक्षक शालाओं में पहुंचेगे। वे 15 जून तक स्कूलों की स्वच्छता, योजना, प्रयोगशाला में तैयारियां, माहवार शिक्षण योजना, शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन की समय सारिणी, लेसन प्लान, पीटीए से अधिकाधिक नामांकन, ठहराव दर के लिए बैठकें, फीडिंग, मिडिल स्कूल से कक्षा 9 में प्रवेश के लिए संपर्क, ब्रिज कोर्स और रिमेयेडियल टीचिंग आदि कार्य करना है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News