एक युवती और दो किशोरियों के साथ संदिग्ध को पकड़ा
एक बालिग और दो नाबालिग लड़कियों को नौकरी के लिए कोयम्बटूर ले जा रहे एक 33 वर्षीय युवक को आरपीएफ ने प्लेटफार्म से पकड़कर जीआरपी को सौंपा है। जीआरपी इनसे पूछताछ कर रही है। ये लोग डिंडोरी जिले के हैं। युवक से पूछताछ जारी है। युवती व किशोरियां डिंडोरी जिले व थाना शाहपुर के बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि युवक किशोरियों को शराब पीकर मार रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अजय चंदेल पिता गोपाल चंदेल 33 वर्ष है। जो ग्राम जीमरा, तहसील शहपुरा जिला डिंडोरी का रहने वाला है। इसके साथ एक युवती और दो किशोरियां हैं जिन्हें कोयम्बटूर में धागा मिल में काम कराने ले जा रहा था। ये लोग डिंडोरी से जबलपुर तक बस से आए फिर वहां से छपरा चेन्नई एक्सप्रेस से इटारसी तक आए। हालांकि किशोरियों और युवती का कहना है कि वे युवक के साथ काम करने अपनी मर्जी से जा रहे हैं। अभी मामले में इनसे और पूछताछ की जा रही है, क्योंकि नाबालिग से तो उनकी मर्जी से भी काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है।