एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

बनखेड़ी। स्वयंसेवी संस्था सर्वोदय की नई पहल के अंतर्गत गणतंत्र दिवस की शाम को शहीदों के नाम कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना को संचालित करना ,साथ ही भारत के वीर अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए नगर की युवाओं के अंदर जो कला का संचार है उसे बाहर निकालना प्रमुख था। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के समक्ष सर्व ब्राह्मण समाज के सचिव राजेंद्र मिश्रा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप साहू व कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान गढ़वाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री साहू ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सर्वोच्च संस्था की यह अनुकरणीय पहल है इससे देशभक्ति की भावना के साथ ही गायन के क्षेत्र में नई नई प्रतिभाओं का उद्गम होगा। सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान गढ़वाल ने कहा कि सामाजिक संस्था सर्वोदय ने जो अनुकरणीय पहल प्रारंभ की है , इससे प्रतिभाओं का विकास होगा। साहित्य क्षेत्र से समाजसेवी आनंद त्रिपाठी सहित सामाजिक कार्यकर्ता पंकज प्रजापति,किसान नेता जितेंद्र भार्गव, संदीप पचौरी पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना उद्बोधन दिया। युवाओं के द्वारा कराओके ट्रैक पर देशभक्ति के तराने सुनाएं। वर्षों से गायन के क्षेत्र से जुड़े रवि मालवीय, पंकज दीक्षित, लोकेश साहू, गोविंद विश्वकर्मा, अंकित पटेल, योगेश शर्मा विशेष भार्गव व नन्हे गायक बाल कलाकार रोहन युवने ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में युवाओं ने जोश भरे राष्ट्रभक्ति के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अखिलेश तिवारी, सतीश मिश्रा बृजेश पुरोहित,आशुतोष शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, कैलाश राकेश सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!