एक सप्ताह में सुधरी रेलवे स्टेशन की एस्केलेटर

इटारसी। रेलवे जंक्शन पर लगे एस्केलेटर को रविवार को दोपहर मरम्मत के बाद पुन: चालू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से यह मशीन खराबी आने के बाद बंद थी।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए लाखों की लागत से यहां आधुनिक स्वचालित सीढ़ी अर्थात एस्केलेटर मशीन पिछले वर्ष अक्टूबर माह में यहां स्थापित कर विधिवत इसका उद्घाटन कर प्रारंभ की गई थी परंतु प्रारंभ दिन से ही इसके संचालन में रेल विभाग को दिक्कतें आ रही थीं। यहां मौजूद कतिपय असामाजिक तत्व इस मशीन में छेड़छाड़ कर इसे बंद कर देते हैं। हालांकि इसके लिए रेलवे ने यहां चौकीदारों की तैनाती की थी लेकिन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में यह मशीन पूर्णत: बंद हो गयी। मशीन को स्थानीय मैकेनिक ने सुधार का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। कंपनी ने ऑन लाइन मशीन की समस्या को पकड़ा और दिल्ली से इंजीनियर्स की टीम रविवार को यहां आयी और करीब बीस हजार रुपए कीमत की पीबीसी कार्ड को बदलकर मशीन को पुन: चालू किया है। बताते हैं कि मिट्टी और कंकरों की वजह से यह खराब होकर जल गया था।
इस संबंध में दौलतराम इंजीनियरिंग कंपनी भोपाल के दिल्ली से आये टीम लीडर अमित कुमार ने बताया कि राजेश पटेल, अनिमेश शर्मा, मुकेश कुमार, शरद विकास, सुबोध कुमार और अनिल की टीम ने ढाई घंटे की मेहनत और मशक्कत के बाद इस मशीन की सफाई की और रेलवे के स्थानीय प्रबंधन से इसकी सफाई के लिए बेहतर इंतजाम करने को कहा है, ताकि आगे से दिक्कतें न हों।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!