एज्सूप्रेन्योर डायरेक्टर आफ द ईयर की उपाधि से सम्मानित
इटारसी। जीनियस प्लानेट की संचालिका जाफर मनिता सिद्दीकी को एजुकेशन आईकान अवार्ड समारोह में एज्सूप्रेन्योर डायरेक्टर आफ द ईयर की उपाधि से सम्मानित किया। शनिवार का दिल्ली के ताज वेदांता होटल में आयोजित समारोह में उन्होंने यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जेटीना रिपब्लिक के एम्बेसेडर डेनियल चुबरू, एम.एच.आर.डी. एडवाइजर विशाल गुप्ता एवं फस्ट सेकेटरी धना हाई कमीशन आरोद नुमहा सिंटिम, चीफ सांइनटिस्ट सी.एस.आइ.ओ चंडीगढ़ डा एच.के. सरदाना, फाउंडर टैकप्रोलेब स्कूल आफ राबोटिक्स विवेकआंनद प्रसाद, फाउंडर एंड सी.ई.ओ हावर राबोटिक्स मुनिस जिंदल, डीन दिल्ली आई.आई.टी डा. हरीश चैधरी आदि अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है इंटरनेशनल ऐजुकेशन आईकान अवार्ड के लिये संपूर्ण भारतवर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से आनलाईन प्रविष्टियां टेकप्रोलेब स्कूल आफ रोबोटिक्स आर्गनाइज सेमीगर्वमेंट संस्था द्वारा आमंत्रित की जाती है। जिसके लिये ज्यूरी मेंबर द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सवाल जवाब के द्वारा चयन प्रक्रिया होती है इसके पश्चात ज्यूरी द्वारा इनका चयन किया जाता है।