
एडीएम को दिया किसानों की समस्याओं का ज्ञापन
होशंगाबाद। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के सदस्यों ने एडीएम केडी त्रिपाठी को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के सदस्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के मध्य किसानों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गंभीरता से सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, एसडीएम आदित्य रिछारिया सहित कृषि, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, विद्युत विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
CATEGORIES होशंगाबाद समाचार