एनएच पर दमकल में ट्रक ने मारी टक्कर
इटारसी। शनिवार को होशंगाबाद की दमकल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोमवार को इटारसी की एक दमकल भी दुर्घटना का शिकार हो गयी। हालांकि इटारसी के वाहन को केवल ट्रक की टक्कर लगी है और उसका कांच ही फूटा है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक नशे में था। मामले में प्रभारी अधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी। यदि चालक नशे में था तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर थाना कंट्रोल रूम से सूचना आयी थी कि ग्राम धौंखेड़ा के पास नरवाई में आग लगी है। सूचना पर इटारसी नगर पालिका की दमकल आग बुझाने पहुंची थी और वहां से लौट रही थी। इस दौरान नेशनल हाईवे पर कृषि उपज मंडी के पास किसी ट्रक से टक्कर हो गयी। दमकल को चालक संदीप तिवारी चला रहा था। प्रभारी अधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि टक्कर में दमकल वाहन का कांच टूटा है। घटना में जांच की जाएगी और यदि दमकल चालक दोषी रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।