एनपीएस के विरुद्ध जागृति अभियान जारी

एनपीएस के विरुद्ध जागृति अभियान जारी

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन यूथ विंग के तत्वावधान में चल रहे युवा जोड़ो युवा जागृति अभियान में एनपीएस के खिलाफ युवाओं का आक्रोश फूट गया है। यूनियन की यूथ विंग के तत्वावधान में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में आज दूसरे दिन भी युवा रेलकर्मियों को नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटेड पेंशन योजना लागू करने हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए युवा जागृति अभियान के तहत युवा को जागरूक किया।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन यूथ विंग की मुख्यालय एवं मंडल स्तर की वीेडियो कॉन्फ्रेंस में युवा रेलकर्मियों ने निर्णय लिया कि 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती युवा रेलकर्मियों को मिल रही नई पेंशन योजना समाप्त कर सभी को गारंटेड पुरानी पेंशन योजना में शामिल कराने हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के सभी युवा यूनियन के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। इसके लिए तीनों मंडलों में 22 से 30 जून तक युवा जागृति अभियान चलाया जाएगा। आज दूसरे दिन यूनियन के युवाओं ने टीआरएस शेड में तरुण शुक्ला, आकाश यादव, डीजल शेड में उमेश निकम, अनुभव पाल ने प्रत्येक कार्य स्थल पर जाकर युवाओं को जागरूक कर संघर्ष में शामिल होने का संकल्प दिलाया। कल से नई पेंशन योजना समाप्त करने याचिका पत्र पर हस्ताक्षर कराने की योजना तैयार की। इस अभियान को तीनों मंडलों में यूनियन की जोनल यूथ विंग संयोजक नरेश मालव, जोनल यूथ सचिव प्रीतम तिवारी, मुख्य शाखा इटारसी के सचिव गोलू मैना ने युवा रेल कर्मियों को आज संगठित किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!