एफआईआर आपके द्वार का प्रशिक्षण दिया

एफआईआर आपके द्वार का प्रशिक्षण दिया

होशंगाबाद। एफआईआर आपके द्वार की पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत आज से पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी ने की। ऑन लाइन लाइव ब्रॉड कास्टिंग के माध्यम से हुई इस शुरुआत के तहत सोमवार को यहां पुलिस कमांड सेंटर में पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय, उपपुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय की उपस्थिति में डायल 100 वाहन के माध्यम से मौके पर एफआईआर दर्ज करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूम में थाना कोतवाली और थाना देहात में शुरुआत की गई।
एडिशनल एसपी जीएस मालवीय ने बताया कि इस कार्य में एफआरवी-2 एवं 5 को लगाया गया है जिनमें अलग-अलग शिफ्टों में थानों के तीन अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। होशंगाबाद के जिला पुलिस कमांड सेंटर में सुबह 10:45 से आयोजित कार्यक्रम में एफआरवी में कार्यरत बल को वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कार्यक्रम में होशंगाबाद एसडीओपी मोहन सारवान, इटारसी एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, पिपरिया एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, सोहागपुर एसडीओपी शैलजा पटवा, सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, डीएसपी ट्रैफिक रमेशचंद्र गुप्ता, रक्षित निरीक्षक डीपी आर्य तथा थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक, देहात आशीष पवार, बाबई रामस्नेह चौहान, पथरोटा प्रज्ञा शर्मा, शिवपुर रविन्द्र पाराशर, डोलरिया हेमतला कुशवाह, पिपरिया प्रवीण कुमरे, स्टेशनरोड पिपरिया सतीश अंधमान, सिवनी मालवा संजय चौकसे, निरीक्षक रेडिया आनंद वर्मा, डायल 100 प्रभारी उपनिरीक्षक कामता प्रसाद गौर, सेमरी हरचंद चौकी प्रभारी उमाशंकर यादव, शोभापुर चौकी से एसआई वंशज श्रीवास्तव, रीना ठाकुर सोहागपुर, आरक्षक रंजीत गोखली सीसीटीएनएस, थाना कोतवाली से एफआरवी क्रमांक 2 में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक संजय पांडे, प्रधार आरक्षक गोपाल पाल, आरक्षक रवि कुशवाह, संजीव, पायलट नीलेश एवं थाना देहात एफआरवी क्रमांक 5 में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक मुकेश सोनी, राजेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक संतोष चौधरी, आरक्षक सैयद तवरेज अली, अजय गुप्ता, सतीश चौरे, पायलट शरीफ खान व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!