एफसीआई देहरी परिसर के घास में लगी आग
इटारसी। भारतीय खाद्य निगम के देहरी स्थित गोदाम परिसर में रविवार सुबह करीब 8:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई आग गोदाम तक पहुंचने से पहले एफसीआई के कर्मचारियों में सूझबूझ और आपसी सहयोग से नियंत्रण कर लिया। आग परिसर स्थित घास में लगी थी।
भारतीय खाद्य निगम की देहरी स्थित गोदाम में सुबह 8:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। एफसीआई का गोदाम करीब 50 एकड़ में फैला है। जो सवा लाख मैट्रिक टन की क्षमता का है। गोदाम परिसर में करीब 20 एकड़ का भूखंड खाली है और इसी भूखंड पर फैली घास गर्मियों में सूख गई है। इसी घास में सुबह आग लग गई थी। आग की घटना को देखते ही एफसीआई के कर्मचारियों ने आग बुझाने के यंत्रों के साथ मौके पर पहुंचकर अपने प्रयास शुरू कर दिए थे। साथ ही दमकल को भी खबर कर दी थी। गोदाम परिसर में लगी आग से समीप के आवासी क्षेत्र वेंकटेश नगर राठी कॉलोनी और नरेंद्र नगर में बड़ी मात्रा में धुएं का गुबार था। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।