एमईएस बैरियर के पास गोलीबारी, युवक घायल

इटारसी। एमईएस बैरियर के पास हुई गोली चालन की घटना में घायल युवक का हाल जानने पुलिस अधीक्षक नर्मदा अस्पताल पहुंचे। घटना रात 8 से सवा आठ बजे के बीच की बतायी जा रही है। मामला पथरोटा थाना का है, लेकिन थाना प्रभारी कंचन ठाकुर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एमईएस बैरियर के पास गोली चलने की घटना हुई। पथरोटा पुलिस घायल युवक को सरकारी अस्पताल लेकर आयी जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशंगाबाद रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि गोली आरपार निकल गयी है। जिस युवक को गोली लगी है उसका नाम आदित्य उर्फ मोंटी कलोते हैं जो बारह बंगला पुराने चर्च के पास का निवासी है। आरोपी कौन है, आदित्य एमईएस बैरियर के पास क्या करने गया था। गोली कैसे लगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!