इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटारसी इकाई ने महात्मा गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता के नाम पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
नगर मंत्री कुणाल सराठे ने बताया, बीकॉम कम्प्यूटर का विद्यार्थी केवल कोर्स में कम्प्यूटर जुड़े होने के कारण लगभग 5 गुना फीस अतिरिक्त देता है और उसके बाद भी उसे प्रेक्टिकल अध्ययन की सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती है। महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय को बने लगभग तीन वर्ष हो गए हैं, इसके बाद भी वहां पर विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए एक भी कम्प्यूटर की उपलब्धता नहीं है। विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
यदि हमारी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान विद्यार्थी परिषद नगर सह मंत्री काजल बस्तवार, हिमांशु काजले, सीमा कोरी, अनमोल, पीयूष शुक्ला, मयंक मालवीय, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ साहू, अभिषेक सराठे, ईशान सदेले, अंकित बरखने, अंजू बरखने, ऋजुत, आर्यन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें
- महाविद्यालय में कंप्यूटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- बाहरी असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
- महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए।
- महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता और शौचालयों की स्थिति सुधारी जाए।
- शिक्षकों की अनुपस्थिति की समस्या को हल किया जाए।