एसडीओपी बोले, नपा क्यों नहीं कर रही कार्रवाई

इटारसी। शहर के आवागमन और बाजार आने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रहे सड़कों पर खड़े रहने वाले फल और सब्जी के ठेलों के विरोध में अब भारतीय जनता युवा मोर्चा भी आ गया है। शनिवार को मोर्चा के सदस्यों ने अध्यक्ष राहुल चौरे के नेतृत्व में एसडीओपी को जाकर ज्ञापन सौंपा है।
शहर के द्वारिकाधीश मंदिर, फल बाजार एवं भारत टॉकीज रोड पर खड़े होने वाले फल-सब्जियों के ठेलों को व्यवस्थित कर सब्जी बाजार में भेजने की मांग को लेकर भाजयुमो ने एसडीओपी उमेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, मयंक मेहतो, शुभम ठाकुर, बेयंत सिंह, गोपाल मालवीय, राहुल अग्रवाल, ईलू शर्मा, गौरव बड़कुर, प्रिंस सलूजा, आदित्य आचार्य समेत अन्य कार्यकर्ता ज्ञापन देने आए और एसडीओपी से कहा कि हाथठेलों को हटाने की मांग लंबे समय से हो रही है, इनकी वजह से सड़कों पर ट्रेफिक जाम होता है और जनता परेशान होती है।

इनका कहना है…!
पुलिस हाथठेले जब्त कर थाने में खड़ा करती है, कोर्ट जुर्माना मामूली होता है और वे छूट जाते हैं। इस मामले में नपा राजस्व अमले को बड़ी कार्रवाई का अधिकार है, राजस्व अधिकारी ही ध्यान नहीं दे रहे हैं, वे ऐसे हाथठेलों को जब्त क्यों नहीं करते।
उमेश द्विवेदी, एसडीओपी

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!