ओएफ (OF) में निगमीकरण के विरोध में नारेबाजी

इटारसी। शनिवार को आयुध निर्माणी (Ordance factory, Itarsi) में एम्प्लाइज यूनियन और संयुक्त मोर्चा ने निगमीकरण के निर्णय का विरोध किया। आयुध निर्माणी इटारसी म प्र में भारत बचाव के तहत एम्प्लॉयज यूनियन और संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और सभी ने मास्क पहनकर केंद्र सरकार के निगमीकरण के निर्णय का जोरदार विरोध कर नारेबाजी की।
TAGS Hot News