- आयुध निर्माणी कर्मचारियों को ओवरटाइम एरियर्स का भुगतान किया जाएगा
इटारसी। आयुध निर्माणी कर्मचारियों को ओवरटाइम एरियर्स का भुगतान किया जाएगा। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ बीएमएस यूनियन द्वारा आयुध निर्माणी इटारसी के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए 28 सितंबर 2021 को ओवरटाइम कैलकुलेशन विसंगतियों से संबंधित मामले में याचिका कैट न्यायालय जबलपुर में दायर की थी।
आज दिनांक 24 मार्च 2025 को न्यायालय ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दे दिया है। कर्मचारियों को सन् 2006 से 2016 उनके द्वारा किए गए ओवरटाइम की पेमेंट में HRA,TA और SFA का पैसा जोड़कर भुगतान करने हेतु कैट न्यायालय जबलपुर ने आदेश जारी किया है। न्यायालय के निर्णय के पश्चात सभी पात्र कर्मचारियों को ओवरटाइम एरियर्स के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।
इस अवसर पर यूनियन के कर्मचारी नेता अमित बाजपेई, अतुल सिंह, नरेंद्र मेघवाल, कुलदीप चौधरी, श्रीकृष्ण शर्मा, योगेश पटेल, राजेश रोशन, सुखविंदर सिंह, अनिल कुमार ने आयुध निर्माणी के कर्मचारियों को बधाई प्रेषित के साथ निरंतर कर्मचारी हित में कार्य करने का आश्वासन दिया है।