कंटेन्मेंट एरिया (Containment Zone) में हो रहा निरंतर छिड़काव (Sanitize)

कंटेन्मेंट एरिया (Containment Zone) में हो रहा निरंतर छिड़काव (Sanitize)

इटारसी। नगरपालिका का स्वच्छता अमला कंटेन्मेंट एरिया (Containment Zone) में हर रोज लगातार सेनेटाइजर (Sanitizer) का छिड़काव कर रहे हैं। शहर के सभी दस कंटेन्मेंट (Containment Zone) जोन में प्रशासन के निर्देश पर सीएमओ के मार्गदर्शन में छिड़काव (Sanitize) जारी है। इसके अलावा कोरेन्टाइन सेंटर पवारखेड़ा में भी नपा का अमला सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहा है।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा निरंतर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएमओ चंद्रप्रकाश राय मार्गदर्शन (CMO Nagar Palika Itarsi CP Rai) और स्वच्छता अधिकारी आरके तिवारी (R.K. Tiwari) के नेतृत्व में दल कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) में जाकर छिड़काव कार्य किया। सीएमओ श्री राय (CMO Nagar Palika Itarsi CP Rai) ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि नगर में निरंतर कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतें ताकि खुद की और परिवार की सुरक्षा की जा सके। इसके साथ ही बहुत आवश्यक हो तो ही घर से निकलें। घर से निकलें तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम स्वयं सुरक्षित रहेंगे तो परिवार और समाज को सुरक्षित रख पाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: