कंटेन्मेंट क्षेत्र के लोगों को नपा कर रही मदद

कंटेन्मेंट क्षेत्र के लोगों को नपा कर रही मदद

इटारसी। लॉक डाउन के दौरान कंटेन्मेंट एरिया में रहने वालों की परेशानियों में कमी लाने का नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी राशन के अलावा बैंकों से मिलने वाली नगद राशि भी बैंक अधिकारियों से तालमेल करके पहुंचा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय के पास सूचना आने के बाद वे अपने मातहत अधिकारियों को भेजकर कंटेन्मेंट जोन के लोगों को जरूरत के वक्त नगद रुपए दिला रहे हैं।
सीएमओ श्री राय ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन जीन मोहल्ला इटारसी में बैंक अधिकारियों के सहयोग से खाताधारकों को उनके खातों से राशि का भुगतान किया है। अब तक शरीफ अहमद पंजाब नेशनल बैंक 28,000 व यूको बैंक इटारसी के शेख रशीद 15000, मुकेश उदय सिंह 2000, नंदाबाई उदय सिंह, 1000 हुसैन खान 1000 को बैंक अकाउंटेंट यूको बैंक इटारसी शालीन रैकवार ने नगर पालिका कर्मचारी सतीश मिश्रा के सहयोग से यथा स्थान राशि भुगतान की गई है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!