कंटेन्मेंट जोन निवासी को बैंक से पैसा दिया

कंटेन्मेंट जोन निवासी को बैंक से पैसा दिया

इटारसी। कंटेन्मेंट जोन में सफाई, राशन, सेनेटाइजेशन के अलावा भी नगर पालिका के कर्मचारी सराहनीय सेवा कार्य कर रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय की अगुवाई में नपा का अमला रात और दिन सेवा कार्य में जुटा है। आज कंटेन्मेंट जोन में रहने वाली एक महिला कर्मचारी को उसकी पेंशन की राशि उसके घर के पास जाकर दिलायी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय ने बताया कि उनके पास फोन आया था कि उनको पैसों की जरूरत है और भारतीय स्टेट बैंक में उनका खाता है। श्री राय ने सामाजिक सुरक्षा शाखा से सतीश मिश्रा को तत्काल महिला की मदद के लिए भेजा। श्री मिश्रा ने महिला साजिदा पति रशीद खान, निवासी जीन मोहल्ला, आयु 65 वर्ष से जानकारी लेकर भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर से चर्चा की। श्री मिश्रा ने बताया कि महिला के पास चेकबुक भी नहीं है और ना ही एटीएम कार्ड है। बैंक मैनेजर ने तत्काल अपने अकाउंटेंट को श्री मिश्रा के साथ भेजा और जीन मोहल्ला कंटेन्मेंट जोन के पास जहां स्टॉपर लगे हैं, उक्त महिला को बुलाकर विड्राल फार्म भरवाया और दस हजार रुपए की नगद राशि महिला को प्रदान करायी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!