कचरा रोड पर फैका तो कहलाएंगे डर्टीमैन
इटारसी। अब नगर पालिका की गाड़ी आने के बावजूद रोड पर कचरा फैका तो नपा ऐसे लोगों को डर्टीमैन कहेगी और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। नपा ऐसे लोगों को चिह्नित करेगी और डर्टीमैन की सूची में शामिल करके उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बारिश में गंदगी और जलभराव से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने नपा ने कार्ययोजना बनायी है। आज दोपहर नपा कार्यालय में हुई स्वच्छता विभाग की बैठक में कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य समिति सभापति राकेश जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित वार्डों के जमादार मौजूद थे
लगातार समझाईश और चेतावनी के बावजूद शहर में रोड पर कचरा फैकने वाले मान ही नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब सख्ती से जुर्माना किया जाएगा। सख्ती केवल ऐसे लोगों पर ही नहीं बल्कि नपा के लापरवाह कर्मचारियों पर भी होगी जो आदेशों की अनदेखी करेंगे। जलभराव होने पर उस वार्ड के जमादार को जिम्मेदार माना जाएगा। बैठक में तय किया है कि बारिश में जल भराव न हो, इसके लिए पूर्व में ही आदेश दिए जा चुके हैं कि ऐसे क्षेत्रों की सफाई और जल निकासी का समुचित इंतजाम करें, बावजूद इसके यदि जलभराव होता है और लंबे समय तक निकासी नहीं होती है तो इसके लिए वार्ड जमादार को जिम्मेदार मानकर उस पर कार्यवाही की जाएगी। नपा जल्द ही सभी सफाई कर्मचारियों को गणवेश देगी और उनको 8 घंटे की ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से रहने को कहा गया है।
क्यूएटी करेगी काम
लगातार और भारी बारिश में जहां जलभराव की स्थिति बनेगी उसके लिए त्वरित कार्रवाई दल गठित किया गया है। यह क्विक एक्शन टीम सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचेगी और जल निकासी का बंदोवस्त करेगी। टीम के साथ सारे उपकरण होंगे और यह वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द उस क्षेत्र में काम प्रारंभ करके वहां से भरे हुए जल को निकालेगी।
सुलभ शौचालय प्रबंधन को नोटिस
बाजार क्षेत्र में संचालित सुलभ शौचालय में गंदगी और बदबू की शिकायतें मिलने पर स्वास्थ्य समिति ने इसे गंभीरता से लिया है। बैठक में तय किया गया है कि बाजार क्षेत्र के तीनों सुलभ शौचालय के प्रबंधन को नोटिस दिया जाए और उनको कहा जाए कि वे दिन में दो बार अनिवार्य रूप से सफाई कर फिलाइल और कीटनाशक दवा का छिड़काव सुनिश्चित करें, ताकि गंदगी और बदबू न रहे।