
कन्या महाविद्यालय की छात्राएं प्रथम
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्राओं ने गांधी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में दीपिका जनोरिया, प्रिया कुमारी एवं रोशनी निकम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये तीनों छात्राओं का चयन 24 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली विश्विद्यालय स्तर की प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए किया गया है। दल प्रभारी के रूप में डॉ. संजय आर्य उपस्थित थे। इनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन एवं समस्त प्राध्यापकों ने आगामी प्रतियोगिता हेतु बधाई एवं शुभकामना पे्रषित की है।
CATEGORIES इटारसी समाचार