कपड़े सुखाने को लेकर विवाद में मारपीट की
कपड़े सुखाने को लेकर विवाद में मारपीट की
इटारसी। नूरानी मस्जिद के पास नाला मोहल्ला में आज सुबह कपड़े सुखाने से मना करने पर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमरूनिशा पति मोहम्मद शाहिद 62 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि सुबह वह कपड़े धोकर सामने सूखने डाल रही थी कि मो. वसीम अहमद पिता कलीम अहमद ने उसे कपड़े डालने से मना किया और गाली गलौच की। उसने विरोध किया तो वसीम ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एक अन्य मामले में नई गरीबी लाइन में फलारीबाई पति खेमचंद नामक महिला के साथ उसी मोहल्ले के एक युवक ने पुराने विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौच की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक आकाश पिता संतोष धारवी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।