
कब्रिस्तान की समस्याओं के निदान की मांग, दिया ज्ञापन
इटारसी। मप्र वक्फ बोर्ड की जिला शाखा के तत्वावधान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन मंगलवार को आरआई बीएल सिंघावने को सौंपा। जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मो. अथर खान के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में खेड़ा कबिस्तान की समस्याओं को हल करने की मांग की गई।
जिला वक्फ कमेटी ने बताया कि खेड़ा कबिस्तान में बाउंड्रीवाल नहीं होने से जंगली जानवर व आवारा मवेशी कब्रों के ऊपर घूमते रहते हैं जिससे कब्र खराब होती हैं। कब्रिस्तान के साइड में स्थित एक होटल का पानी कब्रों में घुम रहा है जिससे कब्र खराब हो रही हैं और हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इस पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था की जाए। कबिस्तान में बैठक व्यवस्था बनाने के लिए दस बैंच रखने की मांग के साथ ही बिजली के खंभे लगाकर उन पर लाइट लगायी जाए जिससे रात के वक्त मैयत लेकर आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो. अथर खान, उपाध्यक्ष जमील अहमद, इदरीश, यूनुस पठान, शमीना शाह मौजूद थे।