कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम हुई बारिश
इटारसी। गुरुवार को सुबह से लेकर रात तक कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से परेशान शहरवासियों को काफी राहत मिली। दोपहर में कुछ ही देर के लिए हुई तेज बारिश से निचले स्थानों पर पानी भर गया।
बुधवार की मध्य रात्रि के बाद से ही आसमान पर बादल छा गए थे, सुबह भी मौसम बादलों भरा रहा और दिनभर आसमान बादलों से ढंका रहा तथा कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही। आसमान पर बादल छाए रहने और ठंडी हवा चलने से दिन भर मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में रुक-रुक कर बारिश होगी। आज इटारसी में तो कुछ-कुछ देर के अंतराल से बारिश होती रही वहीं होशंगाबाद में दोपहर से ही तेज बारिश प्रारंभ हो गयी थी जो शाम तक रुक-रुककर होती रही।