इटारसी। सरदार पटेल भवन, वर्मा कॉलोनी पुरानी इटारसी में टिमरनी की तिनका सामाजिक संस्था के तत्वावधान में और शहर के पटेल समाज सेवा समिति के सहयोग से चल रहे नि:शुल्क कराटे क्लासेज में बच्चों की बेल्ट परीक्षा हुई। इस अवसर पर कक्षा के 18 स्टूडेंट्स को येलो बेल्ट प्रदान किया गया। तिनका संस्था के फाउंडर रितेश तिवारी और पुरानी इटारसी केंद्र के प्रशिक्षक कुलदीप धोके और खिरकिया के प्रशिक्षक अनुपम भी उपस्थित थे।
विदित हो कि ये कक्षाएं शहर के चौधरी दंपत्ति, पटेल समाज सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मृदुला चौधरी और सीएम राइज इटारसी के प्राचार्य एनपी चौधरी के सतत सहयोग से निरंतर जारी हैं। आगामी 1 अप्रैल से निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर भी प्रारंभ किया जाएगा इसमें बच्चों को मार्शल आर्ट और डांस जैसी कई गतिविधियां भी सिखाई जाएंगी।