करीब 200 छात्राओं ने ड्रायविंग लाईसेंस हेतु किया आवेदन

इटारसी। शास. एम.जी.एम.पी.जी. कालेज में आज छात्राओं हेतु निःशुल्क ड्रायविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन प्राचार्य डा. राकेश मेहता, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजकुमार केलू उपाध्याय एवं संयोजिका राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी कु. आकांक्षा पाण्डे के मार्ग दर्शन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर लगभग 200 छात्राओं ने ड्रायविंग लाईसेंस हेतु आवेदन किया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के विजय श्रीवास्तव, योगेश शर्मा, सौरभ दीवान एवं समस्त कार्यदाल सक्रिय रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में विजय श्रीवास्तव ने फार्म भरने की प्रक्रिया छात्राओं को समझायी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजकुमार केलू उपाध्याय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी व परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण बनाए जाने पर निश्चित ही छात्राओं के हित व उनके लिए इस योजना से निरंतर लाभ मिलेगा। प्राचार्य डा. राकेश मेहता ने परिवहन विभाग एवं जनभागीदारी अध्यक्ष का आभार माना उन्होने छात्राओं के हित में यह प्रयास किया कार्यक्रम का संचालन डा. मुकेश जोठे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुशीला वरबड़े, डा. ओ.पी. शर्मा, डा. ताज कुरैशी, अंकिता पाण्डे, दीक्षा पटैल, भावना मालवीय, भावना यादव, भारती चैधरी, पायल सोनी, प्रतीष महालहा, स्वाति गौर, पूजा खण्डेलवाल, विनय रैकवार, ओ.एस. यादव, प्रिया मालवीय, रंजीता मलैया, अमित चौरे, अजीत सिंह सोलंकी, प्रखर मालवीय, प्रदीप दीवान का विषेश सहयोग रहा।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!