कलचुरी समाज ने विष्णु पुराण सीरियल रोकने दिया ज्ञापन

कलचुरी समाज ने विष्णु पुराण सीरियल रोकने दिया ज्ञापन

इटारसी। कलचुरी कलार समाज ने विष्णु पुराण एपिसोड रोकने आज सोमवार 15 जून को एसडीएम सतीष राय को ज्ञापन सौंपा है। हैहय कलचुरी समाज के अध्यक्ष हरीश मालवीय एवं सहस्त्रार्जुन कल्याण संगठन के संयोजक राजेन्द्र राम किशन मालवीय एवं महिला मंडल अध्यक्ष शीला राय, युवा मंडल अध्यक्ष राजेश चैकसे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केबिनेट सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संयुक्त सचिव विक्रम सहाय, प्रसून जोशी सीईओ प्रसार भारतीय शशि शेखर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जून 2020 में प्रसारित विष्णु पुराण सीरियल के एपिसोड 49 से 62 तक उच्च न्यायालय इलाहबाद के आदेश से स्थगित था। साथ श्री गणेश विघ्नहर्ता, श्री कृष्ण लीला, देवों के देव महादेव सीरियल में भी बार-बार प्रसारण के साथ डीडी भारती, स्टारप्लस, सोनी सन टाटा स्काई आदि चेनलों पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आपत्तिजनक दश्यों के एपिसोड प्रसारण को रोकने की मांग की। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि जून 2020 में बीआर चोपड़ा और सोनी चैनल निर्मित एपिसोड 49 से 62 तक में विष्णु अवतार भगवान सहस्त्रार्जुन पर धर्म पुराण विरूद्ध आपत्तिजनक मनगढ़ंत कपोल काल्पनिक चित्रण कर 18 करोड़ कलचुरी, कलार, ताम्रकार कसेरा समुदाय के अराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रार्जुन पर धर्म विरूद्ध चित्रांकन से आहत है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!