
कलेक्टर एवं एसपी ने किया फसलों का निरीक्षण
होशंगाबाद। ओलावृष्टि से हुई फसल हानि से प्रभावित ग्राम पालनपुर एवं बड़ोदिया खुर्द का कलेक्टर धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने भ्रमण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति से प्रभावित कृषकों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान से प्रभावित कृषकों की हर संभव मदद की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति के सर्वे करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए। उन्होंने कहा कि फसल क्षति का व्यवस्थित सर्वे किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसडीएम आदित्य रिछारिया, नायब तहसीलदार ललित सोनी सहित राजस्व अमला मौजूद रहा।
CATEGORIES होशंगाबाद समाचार