कल एक दर्जन क्षेत्र में नहीं होगी बिजली सप्लाई
कल एक दर्जन क्षेत्र में नहीं होगी बिजली सप्लाई
इटारसी। दीपावली पूर्व मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार 6 अक्टूबर को शहरी फीडर और न्यास कालोनी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य चलेगा। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई वैभव मिश्रा ने बताया कि इस दौरान पीपल मोहल्ला, न्यास कालोनी, गरीबी लाइन, बंगाली कालोनी, बैंक कालोनी, तिरुपति नगर, खेड़ा, अवाम नगर, लाइन एरिया एवं बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।