इटारसी। नगर पालिका के नए सीएमओ शनिवार को कार्यालय में कार्यभार संभाल लेंगे। नपा में रायसेन से स्थानांतरित होकर अक्षत बुंदेला इटारसी आ रहे हैं। वे आज इटारसी पहुंच रहे हैं, तथा शनिवार को वे यहां आकर शहर में होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होकर अपना दायित्व निभाएंगे।
कल कार्यभार संभाले लेंगे नए सीएमओ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








