कल सेठानी घाट पर लगेगी नगर पालिका
होशंगाबाद। कल 8 अगस्त को यदि आप पवित्र नगरी होशंगाबाद के पावन नर्मदा घाट पर आएं और यहां आपको नगर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की फौज दिखाई दे तो, चांैकिएगा नहीं। दरअसल यह नगर पालिका आपके द्वार अभियान के तहत वहां आपको मिलेंगे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल के अनुसार नगरपालिका परिषद सेठानी घाट पर लगेगी। यह नगरपालिका आपके द्वार के तहत 7 दिवसीय अभियान है, जिसमें नगर के प्रमुख स्थानों पर खुले मंच पर सभी जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी, तमाम मशीनरी, मैदानी अमले सहित वहीं पहुंचेंगे। इस दौरान अतिक्रमण,पार्किंग, घाट, मुख्य मार्गों पर जानवरों का विचरण, स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा।