कहां लगेगा गन्ना बाजार तय नहीं
इटारसी। इस वर्ष जिला हॉकी संघ ने गांधी मैदान पर गन्ना बाजार नहीं लगाने का निवेदन नगर पालिका से किया है। यदि नगर पालिका गांधी मैदान में गन्ना बाजार लगवाती है तो निश्चित तौर पर संघ की तरफ से विरोध किया जाएगा। संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने कहा कि, हम गांधी मैदान में गन्ना बाजार नहीं लगने देंगे। ऐसे में अभी तक नगर पालिका की तरफ से कोई स्पष्ट बयान बाजार के संबंध में नहीं आया है। सीएमओ कहते हैं, शहर में इतनी जगह पड़ी है, जिसको जहां जगह मिले, लगा लो।
गन्ना बाजार कहां लगेगा, यह स्पष्ट नहीं है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा को दोपहर में जब गन्ना बाजार के संबंध में काल किया तो वे भी स्पष्ट नहीं कर सके। उनका पहले कहना था कि शहर में इतनी सारी जगह तो है, जिसे जहां लगाना है वहां लगा ले। जब यह पूछा कि एक कोई स्थान निश्चित किया है, तो जवाब दिया कि लाल मैदान पर बाजार लगवा देंगे। सीएमओ श्री वर्मा की बात से भी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर गन्ना बाजार किसी एक स्थान पर लगेगा या फिर उनके ही अनुसार जिसे जहां जगह मिलेगी, वह लगा लेगा।