
कांग्रेस (Congress ) नेता बृजेश सेंगर (Brijesh Sengar) ने दिया इस्तीफा
इटारसी। कांग्रेस (Congress ) के युवा नेता और सेवादल यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष बृजेश सेंगर (Brijesh Sengar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विगत पंदह माह की सरकार में उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने अपना पद छोड़ (Resignation)दिया है। उनका कहना है कि पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और पंद्रह महीने के कार्यकाल में उनको दरकिनार कर दिया। वे अपने पद से नाखुश थे। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही सेंगर ने कहा कि कांग्रेस में अवसरवादी, दलाल और कमीशनखोरों का बोलबाला है, सच्चे कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है। तेज तर्राद छात्र नेता के तौर पर बृजेश सेंगर ने अपनी पहचान बनायी थी और पिछले सत्र में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई (NSUI) को जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वर्तमान में सेवादल यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष थे और पूर्व में जिला सचिव एनएसयूआई के पद पर भी रह चुके हैं।