कामायनी एक्सप्रेस से प्रेमी युगल को उतारा
इटारसी। जीआरपी ने कामायनी एक्सप्रेस से संदिग्ध हालत में एक प्रेमी युगल को यात्रियों की आपत्ति के बाद मिली सूचना पर यहां उतारा और उनके परिजनों को खबर कर दी। शुक्रवार की रात को सतना जिले के मैहर से इटारसी जंक्शन पर पहुंचे प्रेमी युगल झांसी जाने के लिए कामायनी एक्सप्रेस में सवार हो गए जहां वे एक खाली सीट पर बैठकर आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे जिस पर वहां बैठे यात्रियों ने शक जताते हुए आपत्ति ली और इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने फौरन ही दोनों को ट्रेन से उतारा और पूछताछ की तो पता चला कि मैहर निवासी युधिष्ठिर ढोल एक 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर झांसी ले जा रहा था। मामले में मैहर पुलिस तथा परिजनों को जीआरपी ने सूचना कर दी है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News