कार्तिकेय ने किये मंदिरों में दर्शन

इटारसी। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य के मुख्य पात्र बाल कलाकार कार्तिकेय मालवीय अपने गृहनगर आए हुए थे। शुक्रवार को उन्होंने अपने पापा महेश मालवीय और समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी के साथ भगवान श्री झूलेलाल मंदिर एवं शनि मंदिर पुरानी इटारसी में दर्शन किये और अपनी आगे की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्तिकेय केन्द्रीय विद्यालय आर्डनेंस फैक्ट्री में कक्षा दसवी के विद्यार्थी हैं और वे परीक्षा देने इटारसी आए थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!