कार्यवाही : महुआ लाहन एवं शराब जब्त
इटारसी। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी आर पोटफोड़े के नेतृत्व आबकारी विभाग ने इटारसी के विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करके करीब डेढ़ लाख रुपए का महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त की है।
लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। मंगलवार को अल सुबह आबकारी विभाग ने इटारसी शहर के नई गरीबी लाइन, सूरजगंज, बालाजी मंदिर एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में सघन दबिश देकर तलाशी की कार्यवाही की। लगभग 4 घंटे चली कार्यवाही में सूरजगंज एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में नाले के किनारे एवं जमीनों में गड़े हुए ड्रमों एवं कुप्पों में भरा हुआ लगभग 7500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 120 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की गई। आज की कार्यवाही में कुल 8 प्रकरण कायम किए गए जिनमें 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया तथा 3 प्रकरण अज्ञात के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिए गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, सुयश फौजदार, जगदीश प्रसाद दुबे एवं सुश्री एकता सोनकर सहित जिले भर के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक शामिल रहे। जब्त मदिरा एवं लाहन की अनुमानित कीमत रु 1,50,000 रुपए बतायी जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध मदिरा के परिवहन संग्रहण विक्रय एवं निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।