कार्रवाई : पिपरिया (Pipariya) के दो थानों में तीन एफआईआर

कार्रवाई : पिपरिया (Pipariya) के दो थानों में तीन एफआईआर

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश का होशंगाबाद मात्र एक ऐसा जिला है, जहां पर किसानों के हितों को ध्यान मे रखते हुए कालाबाजारी व नकली बीज कारोबारियों के खिलाफ जिला कलेक्टर (Collector Hoshangabad) के मार्गदर्शन में संयुक्त संचालक कृषि (Joint Director Agriculture Jitendra Singh) व उनकी टीम लगातार शानदार कार्रवाई कर रही है। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार एवं संयुक्त संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Joint Director Agriculture Jitendra Singh) के मार्गदर्शन में सहायक संचालक कृषि योगेन्द्र बेड़ा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम लगातार खाद बीज व कीटनाशकों की दुकानों की जांच कर रही है।
इसी श्रंखला में सिवनीमालवा (Seoni Malwa) के बानापुरा (Banapura) में सोयाबीन अनाज को बीज बताकर बेचने वाले एक दुकानदार के विरुद्ध सिवनीमालवा थाने में 420 का प्रकरण दर्ज कराया। पिपरिया में एसडीएम (SDM Pipariya)ने ऐसे 3 ट्रकों को पकड़ा जो कि रायसेन से छिंदवाड़ा 1500 बोरी यूरिया बगैर दस्तावेजों के लेकर जा रहे थे, जिसकी कृषि विभाग ने जांच के बाद एक ट्रक को मंगलवारा थाने व दो ट्रकों को पिपरिया के स्टेशन रोड थाने में खड़ा कराया। संयुक्त संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Joint Director Agriculture Jitendra Singh) ने बताया कि तीनों ट्रकों में लदी यूरिया के परिवहन संबंधी व अन्य कागजात मांगे जाने पर ड्राइवर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये हैं। तीनों वाहनों के चालकों के विरुद्ध पिपरिया के दो थानों में मामला दर्ज कराया गया है। चालक कमल मालवीय निवासी रायसेन के विरुद्ध मंगलवारा थाने में तो चालक वसीम खान रायसेन एवं चालक जितेन्द्र सिंह निवासी तामिया छिंदवाड़ा के विरुद्ध स्टेशन रोड थाना पिपरिया में आवशयक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!