
कालाआखर-धार रोड बनाने दिया ज्ञापन
इटारसी। केसला ब्लाक कांग्रेस आईटी मीडिया सेल ने जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री वंदना कैथल को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत कालाआखर से ग्राम धार तक सड़क निर्माण की मांग की है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी शेष मेहरा, आईटी सेल केसला ब्लाक अध्यक्ष सचिन खंडेलवार, जि़ला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने, अरुण गालर, रज्जन बाजपेयी, सुभाष कांबले, हेमू कश्यप, बल्लू, आईटी सेल जि़ला महामंत्री राहुल दुबे, आईटी सेल इटारसी ब्लाक अध्यक्ष गौतम सोलंकी व नगराध्यक्ष संजय वर्मा एवं बड़ी संख्या में आईटी सेल केसला ब्लाक के सदस्य व कांग्रेस जन में उपस्थित रहे।
CATEGORIES इटारसी समाचार