कालेज में लगे महात्मा गांधी की प्रतिमा

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्थायी प्रतिमा लगायी जाए। यह मांग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने की है। एनएसयूआई और महाविद्यालय छात्र संघ ने जनभागीदारी अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर उनकी इस मांग को शासन तक पहुंचाने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला सचिव ब्रजेश सेंगर, पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बाबू अग्रवाल, छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, सौम्य दुबे, गौतम मैना, रामशंकर सोनकर, पवन शर्मा, अजय भदौरिया, फैजान खान, मिथलेश कैथवास, जय जुनानिया व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जिला सचिव ब्रजेश सेंगर ने कहा कि हमने पूर्व में उस वक्त भी इस मांग का ज्ञापन दिया था जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। हमारी मांगों पर तब कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब हमने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष को यह ज्ञापन दिया है। हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पर विचार होकर उसे पूर्ण किया जाएगा। एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय केलू ने कहा कि उनको जो ज्ञापन एनएसयूआई ने दिया है, उसे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचाएंगे और अपनी ओर से भी मांग करेंगे कि न सिर्फ इटारसी बल्कि प्रदेश के संपूर्ण कालेज में ये प्रतिमाएं लगायी जाएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!