किया बेस्ट गणेश प्रतियोगिता का आयोजन
इटारसी। भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी द्वारा बेस्ट गणेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उनतीस प्रतियोगिताओं ने भाग लिया जिसमें सिंधी कालोनी में प्रथम पुरस्कार सीमा मोनिका नागदेव, दूसरा पुरस्कार किरण बिजलानी, तीसरा पुरस्कार सुमन शिवदासानी, चौथा पुरस्कार शालिनी नवलानी, पांचवां पुरस्कार लालचन्द बिजलानी, विशेष पुरस्कार बबिता चेलानी सिंधी कालोनी के बाहर के पुरस्कार पहला इनाम चिमन शिववानी, दूसरा पुरस्कार सिमरन नवलानी, तीसरा पुरस्कार विजय नवलानी, चौथा पुरस्कार जेकी मिहानी, पांचवा पुरस्कार संगीता राकेश चेलानी, विशेष पुरस्कार मनीष सेतपालानी को दिए गए। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के नगर अध्यक्ष गोपाल सिध्दवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद चावला भिकू शिवनानी, गौरव फुलवानी, नमस्कार नवलानी उपस्थित थे।