किराना से पांच सौ रुपए का जनता पैक मिलेगा

किराना से पांच सौ रुपए का जनता पैक मिलेगा

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी ने फुटकर व्यापारी संघ एवं फुटकर किराना एसोसिएशन के आवेदन पर उचित मूल्य पर खाद्य, किराना सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सामग्री की दर जारी करायी हैं। यह सूची एसोसिएशन ने जारी की है। एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने सभी किराना व्यापारियों से आग्रह किया है कि वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए खाद्य सामग्री का काम्बो पैक एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दर पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें। इसे जनता पैक नाम दिया गया है।
ये है काम्बो पैक
आटा लोकल 5 किलो 125 रुपए, तेल लोकल 1 लीटर 91 रुपए, शकर 1 किलो 37 रुपए, चाय पत्ती 100 ग्राम 20 रुपए, तुअर दाल 1 किलो 85, चावल 1 किलो 30 रुपए, बिस्कुट 1 नग 10 रुपए, लाल मिर्च 100 ग्राम 20 रुपए, धनिया 200 ग्राम 35 रुपए, हल्दी 100 ग्राम 20 रुपए, नमक सादा 1 किलो 10 रुपए, कपड़े का साबुल 1 नग पांच रुपए, नहाने का साबुल 1 नग 10 रुपए और माचिस 2 नगर दो रुपए। इस तरह से यह काम्बो पैक कुल 500 रुपए का होगा।
सीधे पैकेट प्राप्त करें
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि यह लिस्ट जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा सहमति के आधार पर बनी है। उन्होंने आम जनता से निवेदन किया है कि यह पैकेट किराने वालों से वह सीधे प्राप्त कर सकते हैं। सभी किराना व्यवसायियों से उन्होंने अनुरोध किया है कि यह पैकेट तैयार कर सीधे ग्राहकों को इस राशि पर उपलब्ध कराएं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!