
किसानों को मूंग की मिनी किट वितरित
इटारसी। जनपद पंचायत केसला के अध्यक्ष गनपत उईके ने ब्लाक के सीमांत कृषकों को मंग का मिनीकिट नि:शुल्क वितरित किया। कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में आए किसानों को नरवाई नहीं जलाने की सलाह भी दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र राजपूत, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी दिनेश पटेल, एएस कास्दे, मुकुद दुबे आदि उपस्थित थे।
CATEGORIES इटारसी समाचार