
किसानों ने चीनी राष्ट्रपति (President Xi Jinping) का पुतला जलाया
इटारसी। भारतीय किसान संघ (Bharateey kisaan sangh) इटारसी ने विगत दिनों गलवान (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) द्वारा हुई हिंसक झड़प के विरोध में गुर्रा रेल्वे स्टेशन (Gurra Railway Station) के पास राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) का पुतला जलाया तथा चीनी सामान का बहिष्कार करके चीनी सामान न खरीदने का संकल्प भी लिया।
भारतीय किसान संघ (Bharateey kisaan sangh) के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे (Shriram Dubey) ने बताया कि चीन ने गलवान घाटी (Galwan Valley) में जो हिमाकत की है उसका खामियाजा भुगतना होगा। भविष्य में किसान चीन द्वारा निर्मित किसी उत्पाद को नहीं खरीदेगा तथा किसान भी राष्ट्रहित में सेना और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। आज भारतीय किसान संघ (Bharateey kisaan sangh)ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तारतम्य में आज चीनी सेना और चीनी राष्ट्रपति (President Xi Jinping) का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया और चीनी सेना के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, लीलाधर राजपूत, सरदार यादव, रामस्वरूप चौरे, विशाल मालवीय, श्याम तिवारी, नानकराम नामदेव, रूपेश दुबे, वासुदेव यादव, अभिषेक मलैया, सोनू मेहरा, अमन पाल, अनिल चौरे, राज यादव, नवीन सराठे, गगन पटैल, अजीत पटैल आदि किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।