किसान एक दिन में अधिकतम 40 क्विंटल चना बेचें

किसान एक दिन में अधिकतम 40 क्विंटल चना बेचें

होशंगाबाद। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने किसानों से अनुरोध किया है कि जिले में चना के सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस उपज विक्रय हेतु भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी पंजीकृत किसान का चना विक्रय हेतु शेष है तो वे किसान निर्धारित विक्रय केन्द्र में एक दिन में 40 क्विंटल तक अधिकतम ले जाकर नियमानुसार उपज का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि चना फसल के एक दिन में अधिकतम विक्रय करने की मात्रा 40 क्विंटल है अत: शेष पंजीकृत किसान विक्रय हेतु शेष मात्रा का एक दिन में अधिकतम 40 क्विंटल ले जाकर विक्रय कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!