की अवैध शराब जब्त
इटारसी। सिटी पुलिस ने शनिवार को सुबह 6 से 9 बजे के बीच गैलेक्सी गार्डन के पास से दो युवकों को बाइक पर अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 16,250 रुपए बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोपी उर्फ गोपी किशन पिता बदामीलाल धुर्वे 19 वर्ष और करण केवट से देसरी प्लेन शराब के 325 पाव जब्त किये हैं। शराब की मात्रा करीब 58 लीटर और कीमती 16, 250 रुपए बतायी जा रही है। ये दोनों बाइक क्रमांक एमपी 05, एमक्यू 1804 से शराब का परिवहन कर रहे थे। उपनिरीक्षक विवेक यादव ने यह कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
TAGS Hot News