कूलर के पानी में था करंट, हाथ लगाया तो हुई मौत
इटारसी। गुरुवार को दोपहर 3 बजे ग्राम धौंखेड़ा में चल रहे एक शादी समारोह में शामिल हुई 35 वर्षीय महिला सुनीता पति कैलाश काकोडिय़ा की कूलर में करंट आने से मौत हो गयी।
ग्राम धौंखेड़ा में चल रहे एक शादी समारोह में महिला सुनीता पति कैलाश काकोडिय़ा भी शामिल हुई थी। इस दौरान गर्मी के कारण वह वहां रखे कूलर के पास पहुंची और उसका हाथ उसके संपर्क में आ गया। कूलर में करंट था जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर गयी। परिजन उसे तुरंत ही इटारसी के सरकार अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News