
कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने आनंद
बनखेड़ी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकासखंड स्तर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की आत्मा परियोजना में कृषक सलाहकार समिति का गठन किया गया था। समिति की प्रथम बैठक शनिवार दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत सभागार में रखी गई थी। बैठक में समिति के अध्यक्ष सर्वसम्मति से पलिया पिपरिया के उन्नत कृषक आनन्द पलिया को मनोनीत किया गया। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभागीय जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
जिलास्तरीय समिति में बनखेड़ी से बने चार सदस्य
मध्यप्रदेश शासन के कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा परियोजना की जिलास्तरीय कृषक सलाहकार समिति में प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा की अनुशंसा पर जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने बनखेड़ी से चार लोगों को सदस्य नामांकित किया है। इन सदस्यों में हेमराज पटैल ठैनी, मुकेश पाण्डेय बनखेड़ी, गजेन्द्र सिंह पटेल खरसली एवं एडीसन मसीह बनखेड़ी शामिल हैं।